मथुरा, जुलाई 6 -- मथुरा। थाना जैंत अंतर्गत गांव भरतिया में आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों की तलाश में पुलिस टीम संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है, वहीं बाबा साहब की प्रतिमा के लिये ऑर्डर दे दिया गया है। प्रतिमा आने पर उसे स्थापित करा दिया जायेगा। बताते चलें कि शुक्रवार रात गांव भरतिया स्थित अंबेडकर प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसकी जानाकारी शनिवार सुबह होने पर लोगों में आक्रोश भड़क गया। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर लोगों को समझा-बुझा नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर शांत किया। इस मामले में गांव निवासी सौदान सिंह की तहरीर के आधार पर गांव के निवासी कान्हा व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। प्रभारी ...