जहानाबाद, नवम्बर 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। संविधान दिवस के अवसर पर श्री स्वामी परांकुशाचार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हुलासगंज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संविधान के महत्व, अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलगीतम के सामूहिक गान से हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक कानूनों का दस्तावेज नहीं बल्कि भारत की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी देता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद एवं व्याकरणाचार्य डॉ. रामानन्द शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व के श्रेष्ठतम सं...