बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। सरयू नदी पर बस्ती और अम्बेडकर नगर से जोड़ने वाले सवा दो किमी लम्बे पुल के मरम्मत का काम अंतिम दौर में पहुंचने लगा है। पुल के छत की पेंटिंग होने लगी। यहां पर मरम्मत का काम पिछले तीन माह से चल रहा है और 12 सितम्बर से पुल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। मरम्मत के दौरान अम्बेडकर नगर की तरफ से तोड़े गये छत पर डामर के साथ पेटिंग काम शुरू कर दिया गया है। पेटिंग का कार्य शुरू होने से नियमित आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिच कार्य शुरू करने की लिए सुबह कार्यदायी संस्था ने मलबा डालकर रास्ता बंद करने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी आने जाने वाले सैकड़ों बाइक चालकों ने अपने लिए रास्ता बना लिया। मरम्मत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि आमजन को कम-कम परेशानी हो, इसको देखते हुए बाइक के आवागमन की अनुमत...