लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को पत्र लिखकर डा. भीम राव आम्बेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों के भ्रमण के लिए आम्बेडकर तीर्थ स्थल यात्रा योजना शुरू करने की अपील की है। राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री ने लिखा है कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जीवन और विचार समस्त राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं। लोगों की डॉ. आम्बेडकर के प्रति सम्मान और अगाध प्रेम की भावना ने उनके जीवन से जुड़े स्थलों को तीर्थस्थल बना दिया है। सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से ये तीर्थस्थल अब एक शानदार भ्रमण स्थल के साथ-साथ प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित हो चुके हैं। परंतु आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए इन स्थलों का दर्शन अब भी व्यवहार्य नहीं है। अतः उ...