सीवान, अगस्त 11 -- बड़हरिया, एक संवाददता। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा रोड स्थित अम्बेडकर डिग्री महाविधालय में स्नातक सत्र-2025-29 में नामांकन में सेंचुरी पूरा होने तथा द्वितीय चरण नामांकन आवेदन करने को पूरा होने के बाद कॉलेज के स्टाफ में उत्साह देखने को मिला। जिसको लेकर अध्यक्ष ई आलोक कुमार ने सभी शिक्षकों के बीच भोज का आयोजन किया। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पोर्टल पर बीए, बीएससी, बी कॉम आवेदन के अंतिम तिथि पर नामांकन सीट फूल होने की कामना किया गया।। अध्यक्ष ई आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के तीनों मेरिट लिस्ट जारी के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा 132 छात्रों का नामांकन पूर्ण होने के बाद सावन माह के कारण आज सभी शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों को भोज कराया गया और प्रथम चरण में वंचित छात्र/छात्रा जिनको महाविद्यालय एलॉट नहीं हुआ वैसे छात्रों...