सीवान, जून 27 -- बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग स्थित अंबेडकर डिग्री कॉलेज में खासकर छात्राओं को बीए, बीएससी, बीकॉम में नामांकन करने पर भारी छूट दिया गया है। वही नामांकन कराने आई छात्राओं को शिक्षण सामग्री देकर हौसला अफजाई की जा रही है। चेयरमैन ई आलोक कुमार ने बताया कि सबसे अधिक छूट गरीब बच्चों को दिया जरहा है। जिसमें गरीब बच्चों के लिए नामांकन मुफ्त है आलोक ने बताया कि खासतौर पर यह कालेज क्षेत्र के गरीब बच्चों के लिए एक वरदान है। जहा बच्चे उच्च शिक्षा आसानी प्राप्त कर अपना सुंदर भविष्य बना सकेंगे। गुरुवार को लगभग 50 बच्चों को नामांकन के साथ शिक्षण सामग्री के अलावा गरीब बच्चों का नामांकन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...