शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर। अपना दल एस के तत्वावधान में पुवायां रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में बैठक हुई, जिसमें बतााय गया कि 14 अप्रैल को 134वीं अम्बेडकर जयंती पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशन गांधी भवन टाउनहॉल पर मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि अपना केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल रहेंगी। पार्टी प्रदेश सदस्यता प्रभारी कमला कांत ने 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम समीक्षा की। सभी विधानसभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष से कार्यक्रम तैयारी की जानकारी ली। कार्यक्रम जिम्मेदारी सूर्य कुमार व अयोध्या प्रसाद मौर्या को सौंपी गई। अखिल भारतीय कश्यप स्वाभिमान संगठन अध्यक्ष राजेश कुमार कश्यप ने कहा कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल का शहीदों की नगरी में कश्यप समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा।

हि...