सीवान, फरवरी 25 -- बडहरिया। प्रखंड के अम्बेडकर इंटर महाविधालय में चल रहे मौलाना मज़हरुल हक़ विश्वविद्यालय पटना का आलिम पार्ट III का आज अन्तिम पेपर जीएस के साथ ही शांति पूर्ण समापन हो गया जहां अभी प्रथम एवं द्वितीय पार्ट का परीक्षा 26/02/2025 तक सुचारु रहेगा वहीं दिनांक 25/02/2025 को आलिम पार्ट l एवं ll सहित फाजिल का दोनों पालियों में परीक्षा होगा महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव प्रो ई आलोक कुमार ने बताया कि आलिम (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोतर) की परीक्षा शान्ति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त चौथे दिन भी सम्पन्न कराया गया जिससे स्थानीय मदरसा के अल्पसंख्य छात्राएं तथा अभिभावक बहुत उत्साहित दिखे परीक्षा को सुचारु रूप संचालित करने हेतु केंद्राधीक्षक प्रो राजेश राम और उप-केन्द्राधीक्षक प्रो मो इसरार खान साथ ही परीक्षा नियंत्रक प्रो ई फैयाज आलम ने ...