सीवान, फरवरी 21 -- बड़हरिया। प्रखंड के भलूआ स्थित अंबेडकर कॉलेज में मौलाना मज़हरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आलिम और फाजिल की परीक्षा गुरुवार से कदाचार वातावरण में शुरू हो गया। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले शारीरिक जांच के बाद बच्चो को प्रवेश कराया गया। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित हुई। इसमें अलीम और फाजिल पार्ट-1 की परीक्षा ली गई। वही दूसरी पाली में आलिम पार्ट- 2 और पार्ट- 3 तथा फाजिल पार्ट- 2 की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसकी परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक हुई। प्राचार्य ई आलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड में पहली बार कदाचार मुक्त अलीम फाजिल की परीक्षा आयोजित की जारही है। जिसमें छात्र और अभिभावक अधिक उत्साहित दिखे। केंद्राधीक्षक राजेश राम और सहायक केंद्राधीक्षक असरार खान ने बता...