सीवान, अगस्त 8 -- बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा रोड स्थित बाबा साहब डिग्री कालेज में बीए, बीएससी, बीकॉम के सत्र 2025_ 2029 के अधिक छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। दूसरे चरण के नामांकन के सबसे अधिक छात्राओं ने नामांकन लिया है। वही छपरा के पोर्टल पर बीए बीएससी, बीकॉम आवेदन 10 अगस्त तक किया जाएगा। अध्यक्ष ई आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के तीनों मेरिट लिस्ट जारी के बाद विश्वविद्यालय द्वारा 132 छात्रों का नामांकन पूर्ण होने के बाद प्रथम चरण में जिस छात्र छात्रा का नामांकन नहीं हुआ है उनका अंतिम अवसर विश्व विद्यालय द्वारा दिया गया है। कहा कि जिस छात्रों को महाविद्यालय एलॉट नहीं हुआ वैसे छात्रों को पुन एक बार दुबारा मौका मिला है। जिसका अंतिम नामांकन का अवसर 10 अगस्त तक है। हालांकि नामांकन को लेकर किसी भी छात्र को कोई दिक्कत नहीं हो इसका ...