अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता अकबरपुर अयोध्या रेलखंड पर गोसाईगंज और अलनाभारी रेलवे स्टेशन के मध्य 96ए नंबर की लेवल क्रासिंग है। रेलवे की ओर से रेलवे क्रॉसिंग की मरम्मत की जानी है। मरम्मत और ओवरहॉलिंग का कार्य 24 और 25 मई को होगा, जिसमें करीब 40 घंटे लगेंगे। इसके चलते 24 मई की सुबह सात बजे से 25 मई की रात 10 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग 96 ए बन्द रहेगा। इससे अयोध्या अकबरपुर का मार्ग बाधित रहेगा। ट्रैफिक का रूट डाइवर्ट रहेगा। ट्रैफिक को मया बाजार से महबूबगंज टांडा रोड के रास्ते गोशाईगंज बाजार के लिए डाइवर्ट किया जाएगा। रेलवे के मंडल अभियंता नंदन सिंह ने रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने के दौरान डाइवर्ट और ट्रैफिक के सुचारु संचालन के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक और अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस की व्यवस्था करने की अपेक्षा की ह...