अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के महाए गांव के निकट सड़क के किनारे मिले युवक के शव की पहचान 48 घंटे बाद भी नहीं हो सकी। हालांकि शिनाख्त के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बुधवार की सुबह महाए गांव में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब कुछ लोगों को एक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला था। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने की जानकारी होते ही अकबरपुर कोतवाली पुलि ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव के पहचान का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके साथ ही शव की पहचान का भी प्रयास शुरू कर दिया था। दूसरी तरफ कुछ लोगों ने शव मिलने को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की थी। उनका मानना था कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव लाकर यहां डाल दिया गया। इस बीच...