अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अनवरत रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों की मदद के संकल्प के साथ रविवार को दो दिवसीय रक्त कुंभ एवं सम्मान समारोह का समापन हो गया। आरंभ फेडरेशन की अध्यक्ष संध्या सिंह की अगुवाई में आयोजित शिविर में रक्त दानियों और समाज सेवियों को सम्मानित भी किया गया। आरम्भ फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समारोह नगर के लोहिया भवन में आयोजित हुआ, जिसमें दर्जनों ने रक्तदान किया। रक्त दानियों का मनोबल 200 से अधिक बार रक्तदान कर चुके वाराणसी के प्रदीप इसरानी ने बढ़ाया। अयोध्या, अमेठी, गोरखपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर के साथ 35 जिलों के रक्त दानी एवं समाजसेवी समारोह में शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार मौर्य ने की और सम्मान सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह बग्गा तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मं...