अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक जून को जिले के 25 केंद्रों पर होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा दोनों पालियों में संपन्न होगी। जिले में कुल 12589 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 को करने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को दी गई है, जिसको लेकर जिले में परीक्षा केंद्रों को निर्धारित कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गाड़ी ना हो इसके लिए पहले से ही जो निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करने की तैयारी चल रही है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दौरान सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक और सवाल दल भी नियुक्त किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपु...