अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नौनिहाल देश का भविष्य हैं। शासन और प्रशासन बच्चों की खास परवाह कर रहा है। मानक विहीन और फिटनेस फेल वाहनों पर नकेल लगाने का पूरा प्रयास कर रहा है। बच्चों को घर से स्कूल और वहां से घर तक लाने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीते 23 अगस्त के अंक में हिन्दुस्तान में प्रकाशित "बिना फिटनेस 185 स्कूल वाहन भर रहे फर्राटा" शीर्षक की से प्रकाशित खबर को परिवहन विभाग ने संज्ञान में लिया और विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में जनपद में संचालित 875 वाहनों में से 830 वाहनों को चेक किया। 105 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। दावा है कि स्कूल वाहनों की नियमित चेकिंग हो रही है। वर्तमान अगस्त माह में 38 स्कूल वाहनों का चालान एवं सात वाहनों को बन्द किया गया है। फिटनेस समाप्त सभी 185 स्कूल वाहनों के ...