अंबेडकर नगर, सितम्बर 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर में शहरी आवास योजना मजाक बनकर रह गई। कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत बने भवनों में अपात्र निवास कर रहे हैं। शिकायत के बाद इसकी पुष्टि सत्यापन में हुआ है। सत्यापन करके अपात्र को बाहर निकाला जा रहा है। आवास के आवंटियों को खुद निवास न करने की दशा में आवास को दूसरे को आवंटित कर देने की चेतावनी दी गई है। मोहल्ला विजय गांव और बरवां नासिरपुर में बने कांशीराम शहरी आवास का सत्यापन हुआ। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह की अगुवाई में दोनों ही वार्डों के सरकारी आवासों का सत्यापन हुआ। विजय गांव काशीराम आवास में कुल 60 आवास निर्मित हैं, जिसमें 43 लोगों ने दस्तावेज जमा किया है, उसका सत्यापन किया गया। सत्यापन में 17 लोग अवैध रूप से निवास करते मिले। इसमें से 11 में ताला लगा दिया गया और शेष छह को दो द...