अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नियमों को ताक पर रखकर 14 चिकित्सक ऐसे हैं, जो जिले के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में एक दशक से अधिक समय से जमे हुए हैं। इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जो महत्वपूर्ण पद पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य योजनाओं का न तो बेहतर तरीके से संचालन हो पा रहा और न ही मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा ही मिल रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जाने के दावे तो बढ़ चढ़कर किए जा रहे हैं, लेकिन नियमों का पालन कराने की सुध जिम्मेदारों को नहीं है। नतीजा यह है कि कई सरकारी चिकित्सक मंडल या फिर जिले में लंबे समय से डटे हुए हैं। जबकि नियम तो यह है कि कोई भी सरकारी चिकित्सक मंडल में अधिकतम सात वर्ष जबकि एक ही जिले में अधिकतम तीन वर्ष ही ड्यूटी कर सकता है। हालांकि जिले में इन नि...