अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- अम्बेडकरनगर। परम फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 10 युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन के बचाने का संकल्प लिया। जिला अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीएमएस डॉ पीएन यादव ने किया। कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। इससे कई जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इसी कड़ी जांच के बाद 10 युवाओं ने एक एक कर रक्तदान किया। जिसमें जिला मंत्री भाजपा विनय पांडेय, रामानुज मिश्र, जितेंद्र तिवारी, प्रशांत तिवारी, अमन तिवारी, नीरज राजभर व तालिब समेत अन्य युवा शामिल रहे। फाउंडेशन अध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने सभी रक्तवीरों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान रक्त केंद्र प्रभारी एएम त्रिपाठी क...