अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में 10 दिन पहले अपने घर से लापता हुए 11 वर्षीय अंश गुप्ता को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है। इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। परिजनों ने पुलिस को शुक्रिया कहा है। नगर के मुरादाबाद मोहल्ले से 11 वर्षीय अंश के गायब होने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की थी। पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंश को खोजने में सफलता मिली। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसकी तलाश अयोध्या और अन्य स्थानों पर भी की गई। जिसके बाद धीरे धीरे तलाशते तलाशते लखनऊ में बरामद किया गया, जिसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया। इस बरामदगी से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर कोतवाली श्रीनिवास पांडे ने बताय...