अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- जलालपुर, संवाददाता। बिल्डिंग मैटेरियल यूनियन के आह्वान पर जिले के विभिन्न मार्गों पर स्थित निर्माण सामग्री की दुकाने बंद कर दी जा रही हैं। यूनियन जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कदम बालू ट्रक ऑपरेटर्स की मनमानी के विरोध में उठाया गया है। यूनियन के प्रतिनिधियों ने दुकानदारों से अपील करके हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया। जिसके फलस्वरूप व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। हड़ताली दुकानदारों का आरोप है कि बालू ट्रक वालों की मनमानी की वजह से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि अगले 15 दिनों तक दुकाने बंद रहेंगी। इस अवसर पर सृजन अग्रहरि, अखलाख अहमद, विक्की सिंह, राजेश यादव, विपिन मौर्य, पंकज जायसवाल व अन्य दुकानदार मौजूद रहे। उद्योग व्यापार मंडल जिल...