अंबेडकर नगर, मई 22 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविंदापुर में प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने आए दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। भीटी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर निवासी रामसूरत के यहां मंगलवार को प्रीत भोज का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए सरावां निवासी दीपक तथा परसा डढ़वा सुल्तानपुर निवासी अमरजीत आए हुए थे। कार्यक्रम के उपरांत बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे दोनों एक ही बाइक से वापस जा रहे थे, रास्ते में पकड़ी नगऊपुर में स्थित आरा मशीन के पास तेज रफ्तार बाइक खेत में जा गिरी। बाइक अमरजीत चला रहा था। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि वहां पर अमरजीत की...