अंबेडकर नगर, जून 25 -- दुलहूपुर। कटका पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए दो लोगों के मामले में घटना के 27 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के पिंडोरिया निवासी बाकर अली ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि बीते 28 मई को कोरझा गांव के पास पीछे से उसे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। टक्कर से वह तथा बगल में खड़े रामराज निवासी भगवानपुर मंझरिया गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। टक्कर से हाथ पैर की हड्डी टूट गई। शिकायत पर थाना कटका में उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। दवा इलाज से फुरसत मिलने के बाद उसने एसपी से शिकायत की। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...