अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के चर्चित मामले में दोनों भाइयों को सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम डा. जया पाठक ने आजीवन कारावास की सजा तथा प्रत्येक को 12 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। मामला छह वर्ष पूर्व इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव का है। नन्दपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 24 मई 2019 के दिन गुरुदेव व रमाकान्त पुत्रगण धन्जू ने पड़ोसी जितेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर दोनों लोग भाग गए। आनन-फानन में घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। रीता देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य ध...