अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने के चर्चित मामले में आरोपी पति की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार ने खारिज कर दी। मामला तीन माह पूर्व हंसवर थाना क्षेत्र के मेंहदीघाट गांव का है। मेंहदीघाट गांव में विवाहिता प्रियंका को दहेज के लिए पति तुलेश, ससुर सम्हारू, सास सरिता, जेठ दीपक, देवर सागर व जेठानी चंदा प्रताड़ित करती थीं। मांग पूरी न होने पर बीते माह 10 जुलाई के दिन सभी ने मिलकर प्रियंका को मारने के साथ ही फांसी के फंदे पर लटका दिया। दहेज हत्या के आरोपी तुलेश कुमार पुत्र सम्हारू की जमान अर्जी पर डीजीसी क्रिमिनल गोविन्द श्रीवास्तव एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद जिला जज ने आरोपित पति की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...