अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में बुधवार को छठवीं मोहर्रम पर अजादारों ने हजरत इमाम हुसैन और उनके भतीजे जनाबे कासिम की याद में मजलिसो मातम कर जुलूस का आयोजन किया। मजलिसों में इमाम हुसैन समेत जनाबे कासिम की कुर्बानी को याद किया गया। इस दौरान अलम, ताबूत व दुलदुल का जुलूस भी निकाला गया, जिसमें या हुसैन, या कासिम की सदाएं गूंजती रहीं। साथ ही धर्मगुरुओं ने इमाम हुसैन और उनके साथियों की दर्दनाक कुर्बानी पेश कर मोमनीन को अश्कबार कर दिया। नगर के मीरानपुर में छठवीं मोहर्रम का जुलूस कर्रार हुसैन के आवास से शाम चार बजे चौधरी मोहम्मद अस्करी के मर्सिया ख्वानी के बाद अलम, ताबूत एवं दुलदुल के साथ निकला। जुलूस से पूर्व चौधरी मोहम्मद अस्करी ने अपने पुरदर्द अंदाज में मरसिया ख्वानी की, जिसे सुनकर वहां पर मौजूद मोमनीन हाय हुसैन-हाय हुसै...