अंबेडकर नगर, जून 25 -- इंदईपुर। हंसवर थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम के परिप्रेक्ष्य में शांति समिति की बैठक हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अरुसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान के ताजियादारों ने ताजिया निकालने के परंपरागत मार्ग पर जलभराव की जानकारी दी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उपनिरीक्षक उस्मान गनी, रहमतुल्लाह खान व सिकंदर अली, खुर्शीद अहमद, मुख्तार अहमद, जनजीत मौर्य, रविंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद रहीम, मोहम्मद शौकत, नूर मोहम्मद समेत अन्य ताजिएदार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...