अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी ब्लॉक तिराहे के पास गुरुवार भोर में एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इससे कार में सवार दंपती व उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अलीगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निवासी अशोक (60) पुत्र हरीराम पत्नी कुसुम (55) व पुत्री कशिश (23) के साथ गुरुवार भोर में बोलेरो से अयोध्या की तरफ से अकबरपुर आ रहे थे। जब वे कटेहरी ब्लॉक तिराहे के पास पहुंचे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर तेज होने के चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसमें सवार दंपती व उनकी पुत्री को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने...