अंबेडकर नगर, अक्टूबर 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। खंड शिक्षाधिकारी रामनगर का स्थानांतरण नगर क्षेत्र में टांडा में कर दिए जाने पर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया है। डीएम को पत्र देकर स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा बीते 12 सितम्बर को रामनगर विकास खंड में कार्यरत खंड शिक्षाधिकारी सुश्री शैलजा मिश्रा को नगर क्षेत्र में टांडा में स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर नगर क्षेत्र टांडा में कार्यरत धनपति यादव को रामनगर का खंड शिक्षाधिकारी बनाया था। डीएम को दिए गए पत्र में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार अकेला व महामंत्री शैलेश कुमार यादव ने शिक्षकों एवं बच्चों के हित में मध्य सत्र में एबीएसए सुश्री शैलजा मिश्रा के हुए स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की। पत्र में हुकुम चंद, संतरात...