अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर गांव के निकट स्कूल से वापस आ रहे छात्र की हाकी व स्टम्प से निर्मम पिटाई कर दी गई, जिससे वह बेहोश हो गया। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जफरपुर निवासी प्रभाकर उपाध्याय ने दिए तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र रेडिएंट इंटर कालेज जलालपुर में कक्षा नौ का छात्र है। मंगलवार को जब वह स्कूल से वापस घर आ रहा था तो गांव से डेढ़ किलोमीटर पहले अल्लीपुर मोड़ पर उसके पटीदार का लड़का शुभम, उसका एक साथी तिलक उपाध्याय व दो अन्य लड़कों ने छात्र को रोक लिया और हाकी तथा क्रिकेट स्टम्प से उस पर हमला करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र को गम्भीर चोटें आयीं और वह बेहोश हो गया। बेहोश होते देख हमलावर जान से मार ड...