अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीदार अकबरपुर सौपा गया। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी ने कहा कि योगी सरकार स्कलों का नहीं मुधशाला का हिमायती है। सरकार काफी संख्या में स्कूल को बंद कर रही है और अधिकतर मधुशालाएं खोल रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से करीब 26 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं और करीब 27 हजार से अधिक स्कूल फिर से बंद करने की योजना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर पद्रेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशालाओं को खोलने की राजनीति नहीं चलने देगी। विरोध प्रदर्शन में शर्...