अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, जाफरगंज में आयोजित भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिला मुख्य आयुक्त डॉ. तारा वर्मा ने समापन सत्र में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा स्काउट-गाइड प्रशिक्षण जीवन में अनुशासन, आत्मनिर्भरता व सेवा भाव के संस्कार विकसित करता है। जो व्यक्तित्व निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रधानाचार्य विवेक पटेल ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ 31 जुलाई को हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और नैतिक गुणों का विकास करता है। शिविर के दौरान प्रशिक्ष...