अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौना गांव में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से गाली गलौज व धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बरौना निवासी बलीगुर्रहमान पुत्र सगीर अहमद का आरोप है कि उसके गांव का ही सोनू कुमार पुत्र राम लौटन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर गाली-गलौज व धमकी देता है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...