अंबेडकर नगर, फरवरी 2 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली में एक वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने वाले उपनिरीक्षक बृजकिशोर पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कोतवाली परिसर में भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मियों ने बृजकिशोर के समर्पण और ईमानदारी को सलाम किया और उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए फूल माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कोतवाल ने सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक बृजकिशोर पांडेय के कार्यकाल को यादगार बताया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...