अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- किछौछा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में 19 जुलाई से सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 639वां वार्षिक उर्स शुरू होने जा रहा है। करीब एक सप्ताह तक चलने वाले उर्स मेले में दरगाह में देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों व शहरों से लगभग पांच लाख से ज्यादा जायरीनों की भीड़ जुटेगी, लेकिन दरगाह को जोड़ने वाले कुछ प्रमुख मार्गों का हाल बुरा है। उर्स शुरू होने से पहले इन मार्गों का नवनिर्माण अथवा मरम्मत नहीं कराया गया तो उर्स मेले में आने वाले जायरीनों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे बुरा हाल अशरफपुल से बाएं तरफ होकर दरगाह नई बस्ती जाने वाले मार्ग का है। सुहैल मियां के खानकाह से लेकर नई बस्ती तिराहा, नई बस्ती तिराहे से बाबा बैठका और बाबा बैठका रोड से कमला पंडित मंदिर जाने वाले मार्ग काफी क्षतिग्रस्त...