अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम के लिहाज से बुधवार का दिन बेहद तल्ख रहा। गर्मी और उमस का प्रकोप रहा। लोग बेहाल रहे। हालांकि सुबह के समय जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। शाम को तेज हवा और बारिश की संभावना वाले मौसम के मिजाज से थोड़ी राहत अवश्य मिली, मगर दिन में बाजार और सड़क पर सन्नाटा रहा। बुधवार को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भीषण उमस से लोग परेशान रहे। उस पर बार बार बिजली की ट्रिपिंग ने जनजीवन को बेहाल किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश न होने से लोग हलकान रहे। गर्मी और उमस से बाजार की चहल पहल गायब रही। सड़कों पर एक तरह से सन्नाटा रहा। शाम को बदला मौसम और तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी से भी राहत नहीं मिली। उसपर बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान किया। हालांकि जिले के कुछ हिस्सों में सुबह कह...