अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड टाण्डा के ग्राम पंचायत आलमपुर शेखपुर, ममरेजपुर टांडा में ग्राम सचिवालय और गो आश्रय स्थल डांड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पंचायत सचिवालय पंचायत सहायक अनुपस्थित पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पूछा है कि किसके आदेश पर अवकाश स्वीकृत किया गया है। निरीक्षण में ग्राम सचिवालय आलमपुर शेखपुर बन्द पाया गया। पंचायत सहायक श्वेता वर्मा से दूरभाष पर वार्ता में बताया कि वह मातृत्व अवकाश पर हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी को अभी तक चार्ज हैंडओवर नहीं किया गया है।इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश सीडीओ ने दिये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ममरेजपुर विकास खण्ड टाण्डा में ग्राम सचिवालय का भी निरीक्षण किया। मौके पर ग्राम सचिवालय बन्द पाया...