अंबेडकर नगर, सितम्बर 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता टीईटी/सीटीईटी एसोसिएशन ने सुपर टेट जैसी परीक्षा से 50 हजार सीटेट पास शिक्षामित्रों को मुक्त किए जाने के लिए जिला संगठन ने कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया। धरने के उपरान्त सीएम को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सिकन्दरपुर रमेश चन्द्र पांडेय को देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश में 14 लाख से अधिक शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत हैं जो दो वर्षीय दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त हैं और इसमें से 50 हजार शिक्षामित्र दूरस्थ बीटीसी के साथ टीईटी/सीटीई उत्तीर्ण हैं। उत्तराखंड शासन द्वारा राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा सेवा नियमावली 29 जुलाई 2019 में यह विधान किया कि संविदा पर नियुक्त ऐसे शिक्षामित्र जो सरकार द्वारा द...