अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- इंदईपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर लगा एक्स-रे मशीन 15 दिनों के बाद ठीक होने पर स्थानीय मरीजों ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह जर्जर एक्स-रे मशीन कितने दिनों तक मरीजों को राहत दे पाएगी, इसका कोई भरोसा नहीं है है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में लगा एक्स-रे मशीन काफी पुराना व जर्जर अवस्था में है। स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही से आए दिन पर खराब रहती है। एक बार मशीन खराब होने पर लगभग एक पखवाड़े बाद ही मशीन ठीक हो पाता है। पिछले एक पखवारे बाद बुधवार को 10 मरीजों का एक्स-रे हो सका। सीएचसी पर औसतन प्रतिदिन 400-450 ओपीडी चलती है। सीएचसी पर मरीजों की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन जर्जर संसाधनों के बीच मरीजों का इलाज डाक्टरों के लिए चुनौती साबित हो रहा है। प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज एक्स-रे के लिए ...