अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सांसद लालजी वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजना और सहित विभिन्न कार्यों के प्रगति की योजनावार गहन समीक्षा की गई। सांसद ने एमडीएम की गुणवत्ता के लिए जांच कराने और सड़कों सुरक्षा पर जोर दिया। बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत समस्त सड़कों एवं मार्गों को माह सितंबर के अंत तक पूर्ण कर लेने के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया। बैठक में 80% से ऊपर के दिव्यांगों को सूचीबद्ध करने तथा ट्राई साइकिल के लाभ से वंचित प्रत्येक दिव्यांग को नियमानुसार ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने माह सितंबर में जनपद स्तरीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ रै...