अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उद्यान विभाग जिले में पहली बार सिंघाड़ा, ड्रेगन फ्रूट व स्ट्राबेरी की खेती को बढ़ावा दे रहा है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत विभाग को लक्ष्य प्राप्त हो गया है। योजना के तहत कृषकों का पंजीकरण ऑनलाइन शुरू हो गया है। जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि पहले आओ, पहले पायो अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में प्रेषित जाएगी। वर्ष 2025-26 में जनपद में पहली बार पपीता, आंवला, बेर, सिंघाड़ा, ड्रेगन फ्रूट, स्ट्राबेरी व मसाला कार्यक्रम में हल्दी, सब्जी की खेती में मचान विधि पर लागत का 40 प्रतिशत अनुदान देय होगा। इसके साथ प्रोजेक्ट आधारित कार्यक्रम यथा संरक्षित खेती(पाली हाउस एवं शेडनेट हाउस) मशरूम की खेती, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चैम्बर के प्राजेक्ट तैय...