अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाल विवाह समाज की सबसे बड़ी कुरीति है। इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाए जाने की जरूरत है। इसके लिए महिलाओं को शतप्रतिशत साक्ष्ज्ञर होने की जरूरत है। यदि कहीं भी बाल विवाह होता नजर आए, तो उसे रोकने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आने की जरूरत है। यह बातें मंगलवार को अकबरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सामाजिक संस्था जनविकास संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर अवधेश कुमार ने कही। अवधेश कुमार ने कहा कि उनकी संस्था लगातार बाल विवाह पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए इोस कदम उठा रही है। जब भी कहीं से बाल विवाह की जानकारी मिलती है, तो संस्था के पदाधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और संबधित लोगों को समझा बुझाकर बाल विवाह कराने से रोकते हैं। ऐसे प्रयास का ही नतीजा है कि वष्र्ज्ञ 2024-25 में तीन सो से अधिक बाल...