अंबेडकर नगर, अक्टूबर 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बसखारी में आगामी तीन नवंबर को आयोजित होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के चौथे चरण में सोमवार को तीन और जोड़ों ने फार्म जमा किए। इसके बाद अन्य लोग भी पहुंचे, हालांकि निर्धारित 21 जोड़ों की संख्या पूरी होने के कारण अन्य लोगों को वापस लौटना पड़ा। ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ शरद यादव ने बताया कि इससे पहले तीन चरणों में हुए रजिस्ट्रेशन में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए थे। सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब परिवार की 21 बेटियों की शादी शाही अंदाज में करने के क्रम में सोमवार को कुल 21 आवेदन पत्र ट्रस्ट को प्राप्त हो चुके हैं। सभी चयनित वैवाहिक जोड़ों एवं परिवार के सदस्यों को आगामी 23 अक्टूबर को हिंदुस्तान मै...