अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र के मांझा कम्हरिया में सरयू नदी की हो रही कटान के विरोध में तीन दिनों से धरना दे रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव और ग्रामीणों ने बुधवार को जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। सरयू नदी में उतरकर जल सत्याग्रह की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद बुधवार की शाम को धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय से कटान रोकने के उपाय नहीं किए गए तो दुबारा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नदी में उतर कर जल सत्याग्रह कर प्रदर्शन करने की सूचना पर खलबली मच गई। आनन फानन में राजेसुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सरयू नदी में उतर कर प्रदर्शन करने में महिलाएं भी शामिल रहीं। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा क...