अंबेडकर नगर, अप्रैल 10 -- जलालपुर, संवाददाता। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विदाई समारोह एक मंगलम मैरिज हाल में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह मौजूद रहे। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीर्पाचन करते हुए बीएसए ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है वह कभी सेवानिवृत नहीं होता है बल्कि विद्यालय में शिक्षण कार्य से मुक्ति मिल जाने के बाद उसका दायित्य समाज के प्रति और भी बढ़ जाता है। शिक्षक अनिल यादव एवं उर्मिला देवी को शिक्षकों ने प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। बाल कलाकारों में यमुना मोहम्मदी, उजमा अदीब, सलोनी आसिया, मारिया खदीजा, बुशरा फात्मा, शबाना, उम्मे सलमा एवं उम्मे ऐमन ने मनमोहक कार्यक्रम प...