अंबेडकर नगर, मई 18 -- टांडा। फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय समर शिविर का उद्घाटन करती हुई विद्यालय की प्रधानाचार्या नूरजहां सिद्दीकी ने कहा कि समर शिविर से छात्राओं को आत्मरक्षा करने का गुण तो आता ही है दूसरों की मदद करने का ज्ञान भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समर शिविर एक ऐसा आयोजन है, जिससे छात्राओं की बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है। वहीं उनका आत्मबल भी मजबूत होता है। इस तरह के आयोजन से काफी सीख मिलती है। उन्होंने बताया कि शिविर के प्रथम दिन छात्राओं को संविधान, कानून की प्राथमिक जानकारी दी गई। शिविर में छात्राओं के समूह के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...