अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंगलवार को लोहिया भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में एएनएम के कार्यों की समीक्षा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा 2047 तक प्रयास कर लक्ष्य प्राप्त करना है। इसके लिए सभी पूरे मनोयोग से जिम्मेदारी का निर्वहन करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय शैवाल ने कार्यक्रमों की समीक्षा की। सभी अपर और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों में शासन के निर्देशों का पालन करें। जो भी अधिकारी और कर्मचारी पालन नहीं कर रहे हंै अथवा कार्यक्रमों में सहभागिता नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। समीक्षा बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया। जिला कोऑर्डिनेटर सुनील वर्मा ने परिवार नियोजन के बिन्दु पर प्रशिक्षण ...