अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा हुआ। एजेंडे में बजट चर्चा का उल्लेख न होने पर हंगामा हुआ। 15 सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके चलते साधारण प्रस्ताव को ही मंजूरी मिल पाया। बजट पर चर्चा बोर्ड की अगली बैठक में कराने की मंजूरी दी गई। बुधवार को नगर पालिका परिषद अकबरपुर के बोर्ड की बजट बैठक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका के सभागार में हुई। बैठक सभासद उषा देवी, अनीता, दुर्गावती, कंचन वर्मा, अशोक कुमार, आदित्य कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, मोहम्मद सलीत, संदीप चौहान, शिव कुमार, नीतू चौहान, कान्जी सरल और कविता देवी के साथ अधिशासी अधिकारी बीना सिंह, अवर अभियंता सिविल मालविका सिंह, अवर अभियन्ता जल शैलेन्द्र सिंह, प्रधान लिपिक अनूप कुमार तथा लेखाकार ओंकारनाथ तिवारी उ...