अंबेडकर नगर, अक्टूबर 13 -- किछौछा, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के पूर्व सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे सैयद फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के भाई सूफीए मिल्लत सै. मजहरुद्दीन अशरफ उर्फ मुज्जू मियां को बसखारी स्थित स्थानीय कब्रिस्तान परिसर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार में बडी संख्या में आए लोगों की आंखें नम हो गईं। पीरजादा सैयद खलीक अशरफ ने बताया कि सूफीए मिल्लत सै. मजहरुद्दीन अशरफ उर्फ मुज्जू मियां का 68 वर्ष की उम्र में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। सड़क मार्ग से उनका शव बसखारी पैतृक आवास पर लाया गया। बसखारी जामा मस्जिद पर उनकी जनाजे की नमाज अदा की गई। अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोगों के आने के कारण जनाजे की नमाज दो बार अदा की गई। जानशीन फ...