अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत में शौच के लिए गई एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने दिए तहरीर में कहा है कि वह बीते मंगलवार की शाम शौच के लिए खेत में जा रही थी। इसी दौरान बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वहां स्थित मंदिर में रुक गई। इसी दौरान अकेला पाकर गांव का ही करण पुत्र फरीद पहुंचा और दुराचार करने की कोशिश करने लगा। महिला के हल्ला गुहार पर उसके जेठ व दो अन्य लोग बचाने के लिए दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी छोड़कर भाग गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...