अंबेडकर नगर, जून 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के तीन लाख 82 हजार 280 किसानों के लिए खुशखबरी है। शीघ्र ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खाते में 76 करोड़ 45 लाख 60 हजार रुपये की राशि पहुंच जाएगी। योजना के तहत 20वीं किस्त की राशि पात्र किसानों के खाते में भेजे जाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए शासन से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हैं। इनमें से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसके तहत पात्र किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष कुल छह हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। यह राशि दो दो हजार रुपये के रूप में तीन किस्त चार चार महीने पर दिया जाता है। अब तक 19 किस्त की राशि का लाभ किसानों को दिया जा चुका है। 20वीं किस्त की राशि शीघ्र ही किसानो...